29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

जमीन के लिए की थी परिवार के 3 स्दस्यों की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के झज्जर का है जहां जमीनी विवाद के चलेत घर के 3 सद्स्यों का कत्ल कर दिया गया था। जिनमें दादा, मां और भाई का कत्ल किया गया था। वहीं अब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पहले दादा और फिर अगले ही माह उसने अपने मां और भाई को नशीली गोलियां खिलाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। झज्जर पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।बता दें कि झज्जर की एडिशनल एसपी भारती डबास ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गांव डीघल का रहने वाला संजीव हैं। उस पर अपने ही दादा, मां और भाई की हत्या करने का मामला दर्ज हैं। गांव डीघल निवासी धर्मवीर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि ईश्वर सिंह, सुशीला व सचिन की हत्या जमीन के लालच में की गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 7 दिसंबर 2021 को थाना दुजाना में अपराधिक मामला दर्ज किया था।

गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक दुजाना की टीम ने उपरोक्त मामले में आरोपी संजीव को डीघल एरिया से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में हत्या की उपरोक्त तीनों वारदातों के अलावा आगजनी के एक अज्ञात मामले का भी खुलासा हुआ है। उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 11 सितंबर 2021 की रात को अपने दादा ईश्वर की गला घोटकर हत्या की थी। उसके बाद परिवारिक जमीन को हड़पने के लालच में उसने अपनी मां सुशीला तथा भाई सचिन को 1 अक्टूबर 2021 को नशीली गोलियां खिलाकर गला घोट कर हत्या की।

आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव डीघल के एरिया में स्थित एक मकान में खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी को 3 मई 2020 में आग लगाकर जलाने की वारदात को भी अंजाम दिया था। पुलिस उसे लगातार तलाश कर रही थी। बुधवार को उसे डीघल एरिया से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को झज्जर कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं आरोपी से दोस्त के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सर्दियों में बेहद गुणकारी है गाजर और चुकंदर का जूस, जानें इसके कुछ गजब के फायदे

Voice of Panipat

पानीपत :- बच्चों के साथ महिला खा रही थी खाना, अचानक जमीन पर गिरी,उसके बाद…

Voice of Panipat

Haryana में महसूस हुए भूकंप के जबरदस्त झटके, लोग निकले घरों से बाहर

Voice of Panipat