21.7 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

शादी से लौट रहे थे 3 दोस्त, 10 बदमाशों ने कर दिया ह# मला, पानीपत का मामला

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में शादीसे लौट रहे 3 दोस्तों पर 10 बदमाशों ने रास्ता रोका और उन पर हमला करदिया.. कैसे ना कैसे कर कर वहां से 2 दोस्त भाग गए.. लेकिन तीसरे की बदमाशों ने दोनों टांगे तोड़ दी.. और उस कैश-मोबाइल भी लूट लिया.. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से जान से मारने कीधमकी देकर भाग गए.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत केआधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

 पुलिस को दी शिकायत में इमरान ने बताया कि वह देशराज कॉलोनी का रहने वाला है.. वह अपने दोस्त शुभम व गौरव के साथ उनकी स्कूटी परसवार होकर बरसत रोड स्थित हर्ष गार्डन में आयोजित शादी समारोह में गया था.. जहांसे वे खाना खा कर अपने घर लौट रहे थे.. जब वे स्काईलार्क मार्किट वाली सड़क परपहुंचे, तो रात करीब 11 बजे का समय था.. वहां गली में पीछे से 6बाइकों पर करीब 10 युवक सवार हो कर आए.. सभी युवक हथियारों से लैस थे.. वहांआते ही उन्होंने तीनों दोस्तों से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी.. इसी बीच उन्होंनेउनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.. मारपीट के बीच में आरोपियों ने अपने-अपने हाथोंमें लिए हथियारों से उन पर हमला करना शुरू कर दिया.. इसी बीच उसके दोनों दोस्तशुभम और गौरव अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले.. लेकिन वह वहीं पर गिर गया और भागन सका.. जिसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर उसकी दोनों टांगे तोड़ दी.. उसकेपर्स से 2200 रुपए कैश और उसकामोबाइल फोन लूट लिया.. इसके बाद बदमाश अधमरी हालत में उसे जान से मारने की धमकीदेते हुए वहां से फरार हो गए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दादी की परपौता देखने की अंतिम इच्छा,परिवार ने 15 साल की नाबालिग की तय कर दी शादी

Voice of Panipat

सभी नागरिकों को कोविड रोधी टीका मुफ्त में लगाए जाने की मांग -कांग्रेस

Voice of Panipat

करंट लगने से युवक की मौत, करनाल से पानीपत आकर रह रहा था युवक.

Voice of Panipat