April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSSports

एशियन गेम्स में भारत की 3 बेटियों ने जीता गोल्ड

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत ने चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में आर्चरी में गोल्‍ड मेडल जीतकर अपना खाता खोला.. भारत ने आर्चरी की कंपाउंड महिला टीम इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया.. भारत को ज्‍योति सुरेखा वेनम, अदिति गोपीचंद स्‍वामि और परणीत कौर ने स्‍वर्ण पदक दिलाया.. ज्योति, अदिति स्वामी और परनीत कौर महिला कंपाउंड आर्चरी इवेंट में गोल्ड पर तीर चलाए.. इस तिकड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे की टीम को 230-219 से हराया.. इससे पहले ज्योति, अदिति और परनीत ने सेमीफाइनल में इंडोनेशियाई टीम को हराया. सेमीफाइनल में इन्हें 233-219 के अंतर से जीत मिली.. वहीं, क्वार्टर फाइनल में इस तिकड़ी ने हॉन्ग कॉन्ग को 231-220 से मात दी थी..

महिला कंपाउंड आर्चरी में आए इस गोल्ड मेडल के साथ ही 19वें एशियन गेम्स में भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या भी 19 पहुंच गई है.. यह पहली बार है जब भारत ने एशियन गेम्स में इतने ज्यादा गोल्ड जीते हैं. इससे पहले एशियन गेम्स 2018 में भारत ने 16 गोल्ड जीते थे..

चीन के ग्वांगझू में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत के कुल पदकों की संख्या भी 82 पर पहुंच गई है.. यह भी एक रिकॉर्ड है. अब तक के एशियन गेम्स के इतिहास में यह भारतीय दल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.. इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 के एशियन गेम्स में आया था. तब भारत ने कुल 70 पदक जीते थे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट चैक करना पड़ा भारी, अकाउंट से उड़े 1.73 लाख, पढिये पूरा मामला

Voice of Panipat

PANIPAT:- फोन पर मांगता था रंगदारी, पुलिस लाई प्रोडक्शन वारंट पर

Voice of Panipat

PANIPAT:- शराब तस्करों पर जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी, अवैध शराब बेचते 7 युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat