वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के रोहतक चौ. छोटूराम स्टेडियम की कुश्ती अकेडमी में अभ्यास करने वाली 3 बेटियों ने मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन कर दिया है.. बता दे की इस प्रतियोगिता में रोहतक के गांव खरकड़ा हाल रोहतक शहर निवासी रितिका ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत की पहले महिला पहलवान होने का खिताब जीता है.. जिसे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल मिला.. अंडर-23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप अल्बानिया की राजधानी तिराणा में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रोहतक चौ. छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास करने वाली गांव खरकड़ा निवासी रितिका, पानीपत के गांव पट्टी कल्याणा निवासी नेहा शर्मा व गांव मोखरा निवासी नीतिका 23 को रवाना हुई थी.. तीनों पहलवानों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और तीन मेडल भारत को दिलाने का काम किया..
बता दे कि इससे पहले केवल एक पुरुष पहलवान को ही अंडर 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल मिला था।.. लेकिन कोई भी महिला पहलवान गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर पाई.. रितिका ने बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को हराया और देश की पहली बेटी, बनी जिसने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता..
कोच मंदीप ने बताया कि अंडर 23 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रितिका ने 76 किलोग्राम में भाग लिया.. जिसमें गोल्ड मेडल हासिल किया.. वहीं नेहा शर्मा ने 55 किलोग्राम में भाग लिया और सिल्वर मेडल जीता.. नीतिका ने 59 किलोग्राम भारवर्ग में भाग लेते हुए ब्रांज मेडल जीत किया। तीनों मेडलिस्ट 30 अक्टूबर को वापस भारत लौटेंगी.. वहीं रितिका नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए गोवा जाएंगी। वहीं नेहा शर्मा व निकिता शर्मा वापस घर लौटेंगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT