September 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest News

पानीपत में जीटी रोड पर व्यक्ति से लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- CIA-3 पुलिस टीम ने जीटी रोड पर प्रेम इंस्टीट्यूट के नजदीक पैदल जा रहे व्यक्ति से मोबाइल व नगदी लूट करने वाले तीन आरोपियों को बुधवार शाम को रिफाइनरी रोड से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान करनाल निवासी विकास उर्फ साजन, शिव कुमार उर्फ शिबू व रवि उर्फ नायक के रूप में हुई है।

CIA-3 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर रिफाइनरी रोड पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है।
पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू किया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान विकास उर्फ साजन पुत्र संजय निवासी दयालपुर गेट, शिव उर्फ शिबू पुत्र प्यारेलाल निवासी रामदेव कालोनी व रवि उर्फ नायक निवासी मंगल कॉलोनी करनाल के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने मिलकर उक्त बाइक पर सवार होकर 18 अगस्त की देर रात जीटी रोड पर प्रेम इस्टीट्यूट के नजदीक पैदल जा रहे एक व्यक्ति से मोबाइल फोन व 700 रूपए लूट करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदात बारे थाना सदर में संजय पुत्र रामनाथ निवासी हिरमकरियार बदली सिवान बिहार हाल किरायेदार गांजबड़ की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों ने मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने लूटी 700 रूपए की नगदी खाने पीने में खर्च कर दी। और लूटे मोबाइल को बेचने के लिए तीनों आरोपी मंगलवार को रिफाइनरी रोड पर ग्राहक की फिराक में आए थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

त्योहार के सीजन में फिर बढ़े सोने चांदी के दाम, पढिये इनकी कीमत

Voice of Panipat

नीरज ने कहा- रात को जब सोया, तब मन में यही था कल जन-गण-मन बजना चाहिए..

Voice of Panipat

PANIPAT में लापता हो गया बीए का छात्र

Voice of Panipat

Leave a Comment