21.3 C
Panipat
October 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में घरों में चोरी व बाइक चोरी करने वाले गिरोह के3 आरोपी काबू, 7 वारदातों का हुआ खुलासा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने घरों में चोरी व बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को काबू किया है। पूछताछ में आरोपियों से घर में चोरी व बाइक चोरी की 7 वारदातों का खुलासा हुआ है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम ने सोमवार देर शाम गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को कुराड़ बाइपास पर काबू किया। जो एक स्पलेंडर बाइक पर गैस सिलेंडर लेकर बेचने के लिए यूपी जा रहें थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान अंकुश पुत्र जनेश्वर व गोपीचंद उर्फ सोनू पुत्र सुभाष निवासी नलवा कॉलोनी व राहुल पुत्र सोनू निवासी साई कॉलोनी के रूप में बताई। पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने 3 नवंबर की रात नंगला आर गांव में एक घर से गैस सिलेंडर, दो की पेड के मोबाइल व 16 हजार 500 रूपए चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में जीतूराम पुत्र फुलाराम निवासी नंगला आर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने घरों में चोरी व बाइक चोरी की 6 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लए पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर एकाएक कर घरों में चोरी व बाइक चोरी की उक्त वारदातों का अंजाम दिया। चोरी किये सिलेंडर को लेकर तीनों आरोपी सोमवार देर शाम को बाइक से बेचने के लिए यूपी जा रहें थे। आरोपी राहुल व आरोपी गोपी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है। दोनों आरोपी वर्ष 2021 में जेल से बेल पर बाहर आए थे।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक मोबाइल फोन, एक गैस सिलेंडर ओर वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पुलिस ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से चोरी का सामान बरामद करने का प्रयास करेंगी।

*चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा*
1 नंगला आर गांव में 3 नवंबर 2024 की रात एक घर से गैस सिलेंडर, की पेड के 2 मोबाइल फोन व 16 हजार 500 रूपए चोरी किये। थाना सनौली में जीतूराम निवासी नंगला आर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
2 17 अक्तूबर 2024 को मित्तल मैगा मॉल के बाहर से नवनीत निवासी एक्सटेंशन कॉलोनी सौंधापुर की टीवीएस बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में नवनीत की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
3 29 नवंबर 2024 को मित्तल मैगा माल के बाहर से नूर आलम निवासी साई कालोनी सौंधापुर की एचएफ डिलक्स बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में नूर आलम की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
4 3 दिसंबर 2024 को नलवा कॉलोनी में घर से दो गैस सिलेंडर व एक बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में अशोक निवासी नलवा कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
5 7 दिसंबर 2024 को सेक्टर 11/12 में पार्क के बाहर से ध्रुव बवेजा निवासी मैन बाजार की स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में ध्रुव बवेजा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
6 26 दिसंबर 2024 को मित्तल मैगा माल के बाहर से अनिवेश निवासी विकास नगर की बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में अनिवेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
7 12 जनवरी को मित्तल मैगा माल के बाहर से माधव निवासी भीम गौडा की बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में माधव की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BREAKING:- हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में लगी भीषण आग

Voice of Panipat

हरियाणा में सरंपचों की बल्ले- बल्ले, CM सैनी ने कर दी बड़ी घोषणा

Voice of Panipat

हरियाणा में 2 घंटे के अंदर 3 बार बदले DC, पढ़िए अब कौन है नया DC

Voice of Panipat