वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले की एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने चौटाला रोड पर स्टेडियम के पास असला तस्कर सहित तीन आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों से 6 देसी पिस्तौल, 5 मैगजीन व 4 जिंदा रौंद बरामद हुए है।
आरोपियों की पहचान नवाब निवासी कदमगाची किशनगंज पश्चिम बंगाल हाल कृष्णा गार्डन पानीपत, बलवान निवासी बालरागडान व अंकित निवासी जैणी करनाल के रूप में हुई है।
आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
आरोपियों से बरामद सभी अवैध देसी पिस्तौल को खोल कर जांच की तो अनलोड मिले। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। तीनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी बलवान व अंकित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
साथ ही आरोपी नवाब को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से असला तस्करी में संलिप्त उसके साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT