वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- गांव जलमाना में कार सवार युवक को रोककर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को थाना बापौली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान बोबी व साहिल निवासी जलमाना व अजीत निवासी अधमी के रूप में हुई। थाना बापौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि थाना बापौली में गांव गोयला कलां निवासी सुंदर पुत्र पालेराम ने शिकायत देकर बताया था 25 सितम्बर की देर शाम को उसका भतीजा रोहित अपनी स्वीफट कार में सवार होकर किसी काम से गांव जलमाना गया था। बोबी पुत्र सुरेंद्र निवासी जलमाना ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर रास्ता रोककर रोहित को चोट मारी व गाड़ी तोड़ दी। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा तो भतीजे रोहित के सिर से खून निकल रहा था। उसने रोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। शिकायत पर थाना बापौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच करते हुए रविवार को नामजद आरोपी बोबी पुत्र सुरेंद्र निवासी जलमाना सहित अजीत पुत्र मामचंद निवासी अधमी व साहिल पुत्र सतपाल निवासी जलमाना को शामिल जांच किया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मिलकर चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे वारदात में प्रयुक्त दो डंडे बरामद कर आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT