15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

22 लाख की हो गई शातिर तरीके से चोरी

वायस ऑफ पानीपत(सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल से बड़ा मामला सामने आया है.. करनाल के सेक्टर-7 में नौकरानी ने एक घर में 22 लाख की चोरी को अंजाम दिया.. आपको बता दे की नौकरानी को दिल्ली की एक कंपनी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से हायर किया गया था.. काम के चौथे दिन ही मेड ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.. घर वालों को चोरी की घटना का पता चला तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.. मामले की सूचना पुलिस को दी गई..सूचना के बाद पुलिस, FSL व CIA की टीमें मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए..

आपको बता दें कि युवक को एक नौकरानी की जरूरत थी जिसके लिए उसने मेड सर्विस डॉट कॉम वेबसाइट पर मेड के लिए अप्लाई किया था.. जिसके बाद 4-5 एजेंसियों के फोन आए, लेकिन उनकी डील सिद्धि मेड ब्यूरो एजेंसी से फाइनल हुई.. जिसके बाद 4-5 एजेंसियों के फोन आए, लेकिन उनकी डील सिद्धि मेड ब्यूरो एजेंसी से फाइनल हुई.. एजेंसी की तरफ से अपने लीगल दस्तावेज भी दिखाए गए.. वहीं मेड का आधार कार्ड भी दिखाया.. जिसके बाद कमीशन और सैलरी को लेकर बात फाइनल हो गई.. एजेंसी की तरफ से यह भी बताया है कि एजेंसी ऑल ओवर इंडिया में मेड प्रोवाइड कराती है.. मेड की हर प्रकार की जिम्मेवारी एजेंसी की होगी और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी..

युवक ने बताया है कि वह अपनी पत्नी के साथ पहली मंजिल पर रहता है, जबकि उसके माता पिता ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं.. कल यानी 20 अक्टूबर को उसकी माता सुबह 9 बजे के आसपास बाथरुम में नहाने के लिए गई थी और पिता दूसरे बाथरूम में नहाने चले गए.. इस दौरान मेड ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.. युवक का  कहना हे की नौकरानी नेअलमारी खोलकर उससे डेढ़ लाख रुपए की नगदी व चार डायमंड के कड़े, चार सोने के कड़े, दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, एक सोना व डायमंड का पेंडेंट व अन्य कीमती सामान चोरी करके फरार हो गई.. इस दौरान जब उसके माता पिता बाथरूम से बाहर आए तो उन्होंने अलमारी को खुला दिखा..जिससे उन्हें चोरी का शक हुआ। जब अलमारी को चेक किया तो उससे नकदी सहित 22 लाख रुपए का सामान गायब था और घर की मेड भी घर पर नहीं थी.. बाद में एजेंसी से भी बात की गई, लेकिन वह टालमटोल कर रहे हैं.. आपको बता दे कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है.. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Breaking: पानीपत मे बड़ा हादसा, TDI मे सीवरेज साफ कर रहे 3 कर्मचारी की मौत, ऐसे हुआ हादसा

Voice of Panipat

PANIPAT:- दशहरा देखने के लिए युवती निकली थी घर से, हुई प्रेमी संग फरार

Voice of Panipat

स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपित 3 दिन की रिमांड पर

Voice of Panipat