29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में 2 सगी बहनों को भगा ले गए 2 युवक  

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली 2 नाबालिग बहनों को क्षेत्र के ही 2 युवक बहला-फुसला कर भगा ले गए.. बड़ी बात यह भी है कि एक लड़की 16 व दूसरी 14 साल की है.. दोनों को युवकों ने शादी की नीयत से भगाया है.. जिसकी शिकायत लड़कियों की मां ने दी है.. मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. चारों की तलाश जारी है.. पुलिस को दी शिकायत में मां ने बताया कि वह तहसील कैंप थाना क्षेत्र की रहने वाली है.. वह 3 बेटियों और एक बेटे की मां है.. उसकी एक बेटी की उम्र 16 व दूसरी की उम्र 14 साल है.. 4 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे दोनों बेटियां संदिग्ध परिस्थितियों में घर से कहीं चली गई.. जिनकी हर जगह तलाश की गई, लेकिन उनके बारे में कुछ भी भेद नहीं लगा..

यहां तक कि उन्हें रिश्तेदारियों में, उनकी सहेलियों के घर, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ढूंढा, लेकिन उनके बारे में कुछ भी पता नहीं लगा.. इसी जांच-पड़ताल में पता लगा कि उसकी बेटियों को रवि निवासी हरि सिंह कॉलोनी व शिवम उर्फ समोसा निवासी विजय नगर बहला-फुसला कर भगा ले गए हैं.. दोनों ने किशोरियों को शादी की नीयत से घर से बहला-फुसला कर भगाया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

विवाहिता की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति समेत अन्य पर केस दर्ज

Voice of Panipat

युवक की ह*त्या कर स्टेडियम में फेंका, नग्‍न अवस्‍था में श*व देख मचा ह*ड़*कंप

Voice of Panipat

गंगा राम कॉलोनी मे हुई मैनुदीन अंसारी की हत्या के मामले मे 2 आरोपित गिरफ्तार

Voice of Panipat