April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest News

पानीपत में 4 कमरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सनौली पुलिस ने छाजुपर गांव में श्रमिकों के किराये के कमरों से नगदी चोरी करने वाले दो आरोपियों को देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर छाजपुर रोड पर शराब ठेके के पास से काबू किया। आरोपियों की पहचान आशीष निवासी अधमी व समीर निवासी गढ़ी बेसिक के रूप में हुई।

थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरविंद ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए 13 जनवरी की रात दोनों आरोपियों ने मिलकर छाजपुर गांव में एकाएक कर चार कमरों के ताले तोड़कर 16 हजार रूपए कैश व एक एटीएम कार्ड चोरी किया। आरोपियों को कमरे में एटीएम कार्ड के साथ पिन नंबर भी मिल गया था। आरोपियों ने चोरी किये एटीएम कार्ड से अगले दिन बापौली गांव में एटीएम मशीन से 22 हजार 500 रूपए निकाले। दोनों आरोपियों ने चोरी की नगदी में से कुछ पैसे नशा करने व खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से बचे 23 हजार 350 रूपए बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

थाना सनौली में ह्रदयाल निवासी भड़सरखास कुसीनगर यूपी हाल किरायेदार छाजपुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह चौटाला रोड पर केके कंपनी में काम करता है। 13 जनवरी की रात वह कमरे पर ताला लगाकर कंपनी में नाईट ड्यूटी पर गया था। सुबह कमरे पर आया तो सारा सामान बिखरा मिला। चेक करने पर 5 हजार रूपए व एटीएम कार्ड चोरी हुआ मिला। एटीएम कार्ड के पास पिन नंबर भी लिखा हुआ। और मेरे कमरे के साथ बृजेश कुमार के कमरे से 6 हजार रूपए व कालोनी में गौरव, सुरेंद्र, जितेंद्र व अमन के कमरे से भी पैसे चोरी हो गए थे। मेरे एटीएम से 22 हजार 500 रूपए निकाल लिए। उसे पता चला कि यह चोरी आशीष निवासी अधमी व समीर निवासी गढ़ी बेसिक ने की है। थाना सनौली में हरदयाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA :- 6 साल की जियाना ने शतरंज गेम में रचा इतिहास

Voice of Panipat

नही रहे पानीपत जेल के DSP

Voice of Panipat

HARYANA में आज अस्पतालों में OPD रहेगी बंद , इन मागों के चलते डॉक्टरों ने की हड़ताल

Voice of Panipat