22.6 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में दिवाली पर चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेन, देखें रुट और टाइम टेबल  

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- त्योहारी सीजन मे हरियाणा को दो स्पेशल ट्रेन मिली है.. बता दे कि दिवाली और छठ पूजा के कारण यात्रियों की संख्या में वृध्दि के कारण रेलवे इंदौर-भिवानी-इंदौर और वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी..ताकि त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। ये दोनों ट्रेनें रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलेंगी.. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार त्योहार के सीजन पर ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ बढ़ी है.. इसी के चलते रेलवे की तरफ से साप्ताहिक ट्रेनों के चलाने के साथ-साथ कुछ ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढ़ोतरी भी कुछ दिन पहले ही की गई थी..

1. गाड़ी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक (9 ट्रिप) इंदौर से प्रत्येक शुक्रवार को 19.20 बजे रवाना होकर शनिवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे भिवानी पहुंचेगी.. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 4 नवंबर से 30 दिसंबर तक (9 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक शनिवार को 14.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 08.30 बजे इंदौर पहुंचेगी.. यह ट्रेन का फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव होगा..

2. गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 2 नवंबर से 28 दिसंबर तक (9 ट्रिप) वलसाड से प्रत्येक गुरुवार को 13.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे भिवानी पहुंचेगी.. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, भिवानी-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक (9 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक शुक्रवार को 14.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.20 बजे आगमन व 19.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 12.00 बजे वलसाड पहुंचेगी.. यह रेल मार्ग में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पितृ पक्ष में भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो सकते है पितृ देव

Voice of Panipat

मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद BJP ने बदली लिस्ट, 11 उम्मीदवार बदले

Voice of Panipat

गणतंत्र दिवस पर विज ने फहराया तिरंगा और जमकर किया डांस

Voice of Panipat