April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में संदिग्ध हालात में लापता हुई 2 बहनें  

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता ):- पानीपत के चांदनीबाग थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी से दो कजन बहनें सदिंग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई.. आपको बता दे की दोनों बहने पर्दें सिलने का काम करती थीं.. सामान लेने के बाहने बाजार गई थी.. हालांकि बाजार घर के नजदीक ही था… लेकिन दोनों बहने काफी देर तक घर नही लौटी.. जिसके बाद उनकी परिजनों ने तलाश की, लेकिन उनका कोई भेद नहीं लगा.. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है..

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की एक व्यक्ति ने बताया कि वह वार्ड 12 का रहने वाला है.. वह तीन बच्चों का पिता है..उसकी एक बेटी 19 साल की है.. उसने बताया कि उसका साला भी उसके घर के पास ही किराए पर रहता है.. जिसकी 18 वर्षीय बेटी है.. दोनों लड़कियां पर्दे सिलने का काम करती है..

30 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे दोनों लड़कियां सामान लेने के लिए छोटू राम चौक पर गई थी.. जिसके बाद से घर वापस नहीं लौटी.. जिसके बाद दोनों की तलाश शुरू की गई। हर धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल समेत अन्य जगहों पर ढुंढा, लेकिन कुछ नहीं पता लगा.. परिजनों का कहना है कि दोनों के अचानक गुम हो जाने से हर कोई हैरान है, क्योंकि दोनों की किसी तरह की कोई बात कभी भी सामने नहीं आई थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA शिक्षा निदेशक 134-ए के दाखिलों पर आज ले सकते हैं बड़ा फैसला, पढिए

Voice of Panipat

Breaking:- पेट्रोल-डीजल हो गया महंगा

Voice of Panipat

HARYANA में IG की शिकायत पर DGP अलर्ट, सैलरी से पैनल रेंट काटने को कहा

Voice of Panipat