33.1 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में 2 पड़ोसी- पड़ोसन घर से फरार, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के जिला समालखा कस्बे में दो नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गए.. दरअसल पड़ोस में रहने वाला 15 साल का लड़का बहला फूसला कर ले गया है.. दोनों की उम्र 15-15 साल है.. दादा ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने दी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग दादा ने बताया कि वह गांव थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है.. उसका बेटा नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद है.. पिता के जेल जाने के बाद उसकी 15 साल बेटी दादा के पास ही रहती है.. 11 अगस्त की देर रात करीब 2 बजे उसकी पोती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई.. जिससे उसके अपहरण की आशंका जताई जा रही है.. हालांकि पोती कहा गई है.. इसका उस वक्त कुछ नहीं पता लगा.. सुबह तक परिजनों ने अपने तौर पर उसकी तलाश की..जिस दौरान पता लगा कि गांव में ही गली में पड़ोस में रहने वाला एक 15 साल का लड़का भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है.. जिससे पता लगा कि उक्त लड़का ही उसकी पोती को बहला-फुसला कर भगा कर ले गया है.. दादा नें मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने दी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस दोनों की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

काजल दहिया के पिता की हुई थी हत्या, चार साल बाद खुला राज

Voice of Panipat

युवती के साथ एंबुलेंस चालक ने की छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई वारदात, पढ़िए मामला.

Voice of Panipat

आज रात लगने जा रहा चंद्र ग्रहण, इतने बजे लगेगा सूतक

Voice of Panipat