April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में बैंक में 2 महिला चोर ने 49 हजार रुपए चुराए

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के सनौली रोड स्थित सरकारी बैंक से रुपए निकलवा कर जा पति-पत्नी को दो शातिर महिला चोरों ने शिकार बना लिया.. एग्जिट गेट पर महिला ने चेन वाले दरवाजे में अपने बाल फंसा लिए.. उसे निकालने में समय लगा लिया दिया.. पीछे दपंती थैले में रुपए लेकर खड़े थे.. इस बीच सबसे पीछे खड़ी दूसरी चोर महिला ने उनका थैला काट कर 49 हजार रुपए निकाल लिए..पीड़ित महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी..  पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों चोर महिला पर केस दर्ज कर लिया है..

चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह मूल रूप से पानीपत के कुटानी रोड की रहने वाली है.. वह अपने पति शकील के साथ 19 मार्च को सनौली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में गई थी.. उसने यहां अपने बैंक खाते से 49 हजार रुपए निकलवाए.. उक्त राशि किसी को देनी थी.. महिला ने बताया शकील ने रुपए एक कपड़े के बैग में रखे.. जब वे बाहर आने लगी तो एक महिला एग्जिट गेट के पास जाकर खड़ी हो गई.. उसके पति के पीछे एक महिला खड़ी थी.. सबसे आगे वाली महिला ने अपने बाल दरवाजे में फंसा लिए.. बालों को निकालने में उसने समय लगा दिया.. इसी दौरान पति के पीछे खड़ी महिला ने उसके पति के हाथ में पकड़े हुए कपड़े के थैले को काट लिया और उसमें से 49 हजार रुपए चोरी कर लिए.. पीड़ित महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों चोर महिला पर केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हवलदार को धक्का देकर पुलिस हिरासत से भागा बंदी, दु* ष्‍कर्म का लगा आरोप

Voice of Panipat

भारत में 8.09 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर हुई लॉन्च, जानें सभी Variants के दाम

Voice of Panipat

FACEBOOK पर पोस्ट डालने को लेकर हुआ विवाद, युवक पर किया चाकू से हमला

Voice of Panipat