November 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में 5 किलो 785 ग्राम गांजा सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने खोतपुरा से गढ़ सरनाई गांव की और जाने वाली सड़क पर एक नशा तस्कर को 5 किलो 785 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नशा सप्लायर को यूपी के झिंझाना से गिरफ्तार किया।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि रविवार को उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान बरसत रोड पर खोतपुरा गांव के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की सादिक निवासी मंडीगढ़ी करनाल खोतपुरा गांव से गढ़ सरनाई गांव की और जाने वाली सड़क पर प्लास्टिक के कट्टे में मादक पदार्थ लेकर किसी के इंतजार में खड़ा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो सामने प्लास्टिक कट्टा लिए खड़ा युवक पुलिस टीम को आते देखकर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सादिक पुत्र नूरहसन निवासी मंडी गढी घरौंडा करनाल के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार डयूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ डॉ अजय कुमार की मौजूदगी में युवक के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ है। गांजा का वजन करने पर 5 किलो 785 ग्राम पाया गया।

इंस्पेक्टर फुलकुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने की चाहत में करीब 15 दिन पहले करनाल के सिद्धपुर गांव निवासी चरणजीत पुत्र गोपाल से 46 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा।
आरोपी सादिक के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को उसकी निशानदेही पर नशा सप्लायर चरणजीत को यूपी के झिंझाना में ढाबे के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी चरणजीत ने उक्त गांजा सप्लाई करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी चरणजीत ने गांजा बेचकर हासिल की नगदी खर्च कर दी। पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्या बढ़ेगी 2000 के नोट बदलने की आखिरी तारीख, पढ़िए पुरी खबर

Voice of Panipat

अगर आप चाहते हैं प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन, तो एक बार इस खबर पर जरुर क्लिक कीजिए

Voice of Panipat

WHATSAPP में जल्द आने वाला है ये फीचर, बदलेगा ये तरीका

Voice of Panipat