April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia News

पानीपत में 12.55ग्राम सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने वर्मा चौक के पास खाली पड़े मैदान में दो नशा तस्करों को 12.55ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी नशा तस्करों की पहचान कर्ण निवासी खेल बाजार कलंदर चौक व मोहन उर्फ शिव निवासी विजय नगर के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि मंगलवार शाम को उनकी एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान कुटानी रोड पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि खेल बाजार कलंदर चौक निवासी कर्ण व विजयनगर निवासी मोहन उर्फ शिव आसपास के क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने का अवैध काम करते हैं। दोनों मादक पदार्थ लेकर वर्मा चौक के पास खाली पड़े मैदान में बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहे है। 
पुलिस टीम सूचना को पुख्ता मानते हुए वर्मा चौक पर पहुंची तो टीम को सामने खाली पड़े मैदान में दो युवक खड़े दिखाई दिए। पुलिस टीम ने दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान कर्ण पुत्र श्याम निवासी खेल बाजार कलंदर चौक व मोहन उर्फ शिव पुत्र रमेश निवासी विजय नगर देवी मंदिर रोड के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनकी दाहिनी जेब से स्मैक नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी कर्ण की जेब से बरामद स्मैक नशीले पदार्थ का वजन करने पर 6.14ग्राम पाया गया। और आरोपी मोहन उर्फ शिव की जेब से बरामद स्मैक नशीले पदार्थ का वजन करने पर 6.44ग्राम पाया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना किला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- पत्नी की ह*त्या करने वाला पति गिरफ्तार, शराब पीने से मना करती थी पत्नी तो कर दी ह* त्या

Voice of Panipat

दिल्ली हाईकोर्ट जज के घर में लगी आग, तो घर उगलने लगा नोटो की गड्डी

Voice of Panipat

Adhaar Card Update करवाने के लिए एक्ट्रा चार्ज मांग रहे हैं कर्मचारी, यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन

Voice of Panipat