April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- फेसबुक पर गाड़ी बेचने के झूठे विज्ञापन डालकर आमजन को ठगने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- मई 2023 में नवीन निवासी महाराणा के साथ हुई ठगी के दो आरोपी  गिरफ्तार किए गए हैं जो कि उक्त आरोपियों ने नवीन निवासी महाराणा से 119500 रूपये की ठगी की थी जो कि इस मामले में पहले भी एक आरोपी धारा सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुका है यह ठग गिरोह फेसबुक पर सस्ती गाड़ियों की झूठी ऐड डालकर भोले भाले लोगों को ठगते थे l

 थाना साइबर अपराध की टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर उक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 30 नवंबर 2023 को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया l जो कि मुकदमा नंबर 20 dtd 26.6.23 U/S 406,420  IPC थाना साइबर अपराध पानीपत में वांछित थे l

 थाना साइबर अपराध की टीम को सूचना मिली थी कि मनीष पुत्र पवन निवासी सैदपुर थाना अटेली जिला महेंद्रगढ़ व धर्मवीर यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी गांव कोलाहेड़ा नारायणपुर जिला कोटपूतली राजस्थान जो कि दोनों आरोपी जिला अलवर में छुपे हुए हैं जिनको साइबर अपराध थाना की टीम ने तथ्यों के आधार पर अलवर से गिरफ्तार करके आज माननीय न्यायालय में पानीपत पेश किया गयाl

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस महीने बैंको में रहेगी कई छुट्टियां, देखिए पूरी लिस्ट

Voice of Panipat

अच्छी पहल, अब ट्रासजेंडर को सरकार देगी नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण

Voice of Panipat

PANIPAT:- हाईवे पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक वर्जित- DC वीरेंद्र कुमार दहिया

Voice of Panipat