वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने थाना औद्योगिक सेक्टर-29 क्षेत्र के अंतर्गत गौशाला के नजदीक पैदल जा रहे युवक से फोन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों को गांव महराणा से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान कर्णसिंह व राकेश निवासी महराणा के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक एक बाइक पर सवार होकर महराणा अड्डे पर घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान कर्ण सिंह पुत्र संतलाल व राकेश पुत्र जगदीश निवासी महराणा के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बीते 28 दिसम्बर की देर शाम उक्त बाइक पर सवार होकर थाना औद्योगिक सेक्टर-29 क्षेत्र के अंतर्गत गौशाला के नजदीक पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन झपटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। फोन झपटमारी की वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में मुकदमा दर्ज है।
थाना औद्योगिक सेक्टर-29 की किशनपुरा चौकी में निशांत निवासी ऐचौडा कम्बोह संभल यूपी हाल गौशाल गली नंबर-1 ने शिकायत देकर बताया था कि वह बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात है। 28 दिसम्बर 2023 को सायं करीब 7:50 बजे ड्यूटी पूरी होने के बाद फोन पर बात करते पैदल कमरे पर जा रहा था। जब वह गौशाला के नजदीक पहुंचा तो पिछे से एक बाइक पर दो युवक सवार होकर आए और झपटा मारकर उसका मोबाइल छीनकर ले गए। शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को वीरवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT