वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने बबैल गांव के खेल स्टेडियम से एसी चोरी करने वाले दो आरोपियों को देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर बबैल गांव से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विक्रम व तेजबीर निवासी बबैल के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन दोनों ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 2 एसी बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
*यह है मामला*
थाना सेक्टर 13/17 में बबैल गांव के सरपंच विक्की पुत्र अमन निवासी बबैल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गांव में राजीव गांधी खेल परिसर के नाम से स्टेडियम बना हुआ है। 7 सितम्बर को जिम्नास्टिक हॉल के लिए दो एसी मंगवाए थे। एसी डिब्बों में पेक स्टेडियम में रखे थे। 9 सितम्बर को सुबह बच्चे एक्सरसाइज करने के लिए स्टेडियम में गए तो हॉल का ताला टुटा मिला और दरवाजा खुला हुआ था। देखने पर दोनों एसी नही मिले। अज्ञात चोर रात के समय स्टेडियम के हॉल का ताला तोड़कर एसी चोरी कर ले गए। थाना सेक्टर 13/17 में सरपंच विक्की की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT