17.5 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia News

PANIPAT में श्रमिक से मोबाइल छीनने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने बराना गांव के नजदीक फैक्टरी में काम पर जा रहे श्रमिक से मोबाइल फोन छीनने वाले दो आरोपियों को विकास नगर रेलवे लाइन अंडर पास से नजदीक से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान नदीम व साजिद निवासी गढी भरल करनाल के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम को रविवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिगध किस्म के दो युवक एक बाइक पर सवार होकर विकास नगर रेलवे लाइन अंडर पास के नजदीक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान नदीम व साजिद निवासी गढ़ी भरल करनाल के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने मिलकर उक्त बाइक पर सवार होकर 19 दिसंबर की शाम करीब 9 बजे बराना गांव के नजदीक पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। स्नेच किये मोबाइल फोन के कवर में वोटर कार्ड व कुछ पैसे भी थे। मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में गोविंद पुत्र बाबूराम निवासी खानपुर कन्नौज उत्तर प्रदेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। रविवार को आरोपी स्नेचिंग की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में बाइक पर सवार होकर घूम रहें थे।
आरोपियों ने स्नेच किये मोबाइल के कवर में मिले पैसे खर्च कर दिए व वोटर कार्ड को फैक दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्नेच किया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत के टेक्सटाइल कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियों ने 3 घंटे बाद आग पर पाया काबू

Voice of Panipat

विजयादशमी पर्व पर ऐसे पाठ करने से प्रसन्न होगे प्रभु श्रीराम

Voice of Panipat

अब बारिश देगी दस्तक,3 दिन बाद बरसेंगे बदरा, पढ़ें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Voice of Panipat