वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने बाइक चोरी के दो आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान चोरी की एक एक्टिवा सहित चार बाइक बरामद की है। एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर समालखा से बापौली रोड स्थित शिमला गुजरान मोड़ पर चोरी की एक स्पलेंडर बाइक सहित आरोपी साहिल उर्फ छोटू निवासी ताजपुर, आर्यन निवासी गढ़ी नवाब व रोहित निवासी शिमला गुजरान को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था तीनों आरोपी चोरीशुदा बाइक को यूपी में बेचने के लिए जा रहे थे। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में सतीश पुत्र दीन दयाल निवासी रामनगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ में आरोपियों ने उक्त बाइक के अतिरिक्त 4 अन्य बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए तीनों आरोपियों ने मिलकर एकाएक कर बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी आर्यन को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था और गहनता से पूछताछ करने व चोरी की अन्य बाइक बरामद करने के आरोपी साहिल व रोहित को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की एक एक्टिवा व 3 बाइक बरामद कर सोमवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना शहर व थाना समालखा में अभियोग दर्ज है।
TEAM VOICE OF PANIPAT