वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए टू पुलिस टीम ने संगीत किशोर सिनेमा के पास गली में आइसक्रीम की रेहड़ी वाले से नगदी छीनने वाले दोनों आरोपियों को बीती देर साय शिव चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अंकित पुत्र तिलक राज निवासी गुड़ मंडी व वाशु पुत्र विरेंद्र निवासी पुराना हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पैसे छिनने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर सितम्बर में सगीत किशोर सिनेमा के पास रेहड़ी वाले से नगदी छिनने की वारदात को अंजाम दिया। छीनी गई 2700 रूपए की नगदी में से आरोपियों ने कुछ पैसे नशा करने में खर्च कर दिए। आरोपियों के कब्जे से बचे 2 हजार रूपए बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। दोनों आरोपियों का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी अंकित पर जिला के विभिन्न थाना में स्नैचिंग व आर्म एक्ट के 10 मुकदमें व आरोपी वाशु पर चोरी के दो मुकदमें दर्ज है।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की सदिग्ध किस्म के दो युवक शिव चौक के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपी युवकों को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने गत सितम्बर में सगीत किशोर सिनेमा के पास आइसक्रीम रेहड़ी वाले से नगदी छिनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना शहर में श्याम पासवान निवासी ग्रामपोस्ट मधुरा अररिया बिहार हाल किरायेदार सेक्टर 13/17 पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
थाना शहर में बिहार के जिला अररिया के गांव ग्रामपोस्ट मधुरा निवासी श्याम पासवान पुत्र गंगा ने शिकायत देकर बताया था कि वह पानीपत में सेक्टर 13/17 में किराये पर रहता है और पिछले एक साल से आइसक्रीम डीलर दीपक के पास आइसक्रीम बेचने का काम कर रहा है। 29 सितम्बर की रात करीब 12:15 बजे वह आइसक्रीम की रेहड़ी लेकर संगीत किशोर सिनेमा के पास गली में पहुंचा तो जीटी रोड की तरफ से एक बाइक पर दो अज्ञात युवक आए और आइसक्रीम मांगने लगे। उसने आइसक्रीम देने से मना किया तो दोनों आरोपी युवक जबरदस्ती उसकी जेब से 2700 रूपए छीनकर फरार हो गए। श्याम पासवान की शिकायत पर थाना शहर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT