26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- स्नैचिंग व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 वारदातों का खुलासा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए वन की टीम ने स्नैचिंग व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को बीती देर साय देवी लाल पार्क के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अमित पुत्र बलिंद्र निवासी आटा व मोहित पुत्र महाबीर निवासी गढ़ी केवल के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को गश्त के दौरान जीटी रोड टोल प्लाजा के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक देवीलाल पार्क के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अमित पुत्र बलिंद्र निवासी आटा व मोहित पुत्र महाबीर निवासी गढ़ी केवल के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने गत जनवरी में पानीपत बस स्टेंड पर एक महिला के हाथ से पर्स छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पर्स में एक मोबाइल फोन व 12 हजार रूपए कैश था। वारदात बारे थाना शहर में वीना रानी पत्नी अशोक निवासी थानेसर कुरूक्षेत्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
थाना शहर में वीना रानी पत्नी अशोक निवासी थानेसर कुरूक्षेत्र ने शिकायत देकर बताया था कि वह 17 जनवरी को कुरू़क्षेत्र से पानीपत बेटी के घर आ रही थी। करीब 1 बजे पानीपत बस स्टेंड पर पहुंचने पर जब वह बस से नीचे उतरी तो दो अज्ञात युवक हाथ से पर्स छीनकर ले गए। पर्स में एक मोबाइल फोन व 12 हजार रूपए कैश था। पीड़ित की शिकायत पर थाना शहर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियो अपने साथी आरोपी गांव आटा निवासी सुनील उर्फ लील के साथ मिलकर करीब 8 मार्च की रात गवर्नमेंट सीनियर सकेंडरी स्कूल झट्टीपुर से एक गैस सिलेंडर चोरी करने के अतिरिक्त 15 अप्रैल को समालखा अड्डे पर गन्नौर जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़े एक युवक को साथी आरोपी सुनील की इक्को गाड़ी में बैठाकर पट्टीकल्याणा के नजदीक युवक से मारपीट कर एक मोबाइल फोन व 500 रूपए छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी व स्नैचिंग की उक्त दोनों वारदातों बारे थाना समालखा में मुकदमें दर्ज है। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया दोनों नशा करने के आदी है। आरोपियों ने महिला से छीने पर्स में मिले 12 हजार रूपए में से ज्यादातर पैसे नशा करने में खर्च कर दिए। दोनों आरोपियों के कब्जे से बचे 1 हजार रूपए व छीना गया एक मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दुखद खबर- 2 परिवारों के बुझे इकलौते चिराग, जी.टी रोड़ पर हुआ सड़क हादसा, 2 युवकों की हुई मौत

Voice of Panipat

हरियाणा में राशन डिपो के अलॉटमेंट पर रोक, आरक्षण मिलने के बाद इंतजार में बैठी थी महिलाएं

Voice of Panipat

हरियाणा के 16 जिलों में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी

Voice of Panipat