December 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में चिकन कॉर्नर शॉप पर बिल को लेकर हुई कहासुनी में युवक को गंभीर चोट मारने पर 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने अंसध रोड फ्लाई ओवर पुल के पास चिकन कॉर्नर शॉप पर बिल को लेकर हुई कहासुनी में युवक को गंभीर चोट मारने के दो आरोपियों को मंगवार शाम पुराना औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अमित पुत्र रामनिवास निवासी मांडी व जिगर सिंह पुत्र मैनसेन निवासी सैनी कॉलोनी के रूप में हुई। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने युवक को चोट मारने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक चाकू व एक डंडा बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

*यह है मामला*
थाना पुराना औद्योगिक में सुमित पुत्र सुरेंद्र निवासी जाटल ने शिकायत देकर बताया था कि 24 जून को वह गाड़ी लेने के लिए करनाल जा रहा था। अंसध रोड पर फ्लाई ओवर पुल के पास वह अपने दोस्त अमित, अतुल, सागर के साथ चिकन कॉर्नर की दुकान में बैठकर बीयर पीने लगा। चिकन कॉर्नर वाले ने बिल में अन्य सामान जोड़ा तो उनकी बिल को लेकर  चिकन कॉर्नर वाले के साथ कहासूनी हो गई। उसने बिल के 400 रूपए ऑनलाईन दिए व बचे पैसे जेब से कैश देने लगा तभी चिकन कॉर्नर के मालिक अमित ने मुर्गा काटने वाला दरात दिखाकर उससे 2.50 लाख रूपए छीन लिए। वह डर के मारे वहा से भाग निकले। बाद में बाइक लेने के लिए दुकान के पास जाने लगे तो चिकन कॉर्नर मालिक ने अपने नौकरों व दोस्तों के साथ मिलकर तलवार, गंडासी व मुर्गा काटने वाले दरात से हमला कर दिया। उसके तीनों साथी भागने में कामयाब हो गए। आरोपियों ने उसको पकड़कर चोट मारी वह बेहोश हो गया। उसको होश आया तब वह सिविल अस्पताल में था। शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक आरोपी को लगी गोली

Voice of Panipat

हरियाणा में पहली बार ट्रक ड्राइवर पर मामला हुआ दर्ज

Voice of Panipat

आज रात लगने जा रहा चंद्र ग्रहण, इतने बजे लगेगा सूतक

Voice of Panipat