15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT मे बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 5 बाइक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों से बाइक चोरी की पाचं वारदातों का खुलासा हुआ। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक सिल्वर रंग की एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर सनौली रोड काला अंब मोड़ पर घूम रहे है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान विशाल पुत्र रणजीत निवासी निकू नंगला रूपनगर पंजाब व अमन पुत्र शीशपाल निवासी सहारनपुर यूपी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर दोनों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने बाइक जुलाई में नूरवाला की मोतीराम कॉलोनी में घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना तहसील केंप में मोहम्मद रब्बानी पुत्र मोहम्मद हारून निवासी मोतीराम कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पानीपत में अलग-अलग स्थान से बाइक चोरी की चार अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना चांदनी बाग व थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमें दर्ज है।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा चार बाइक गांव रिसालू में आरोपियों के किराये के कमरे से बरामद की। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों आरोपियों ने शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी शहर में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी की गांव रिसालू में अपने किराये के कमरे पर छुपाकर खड़ी कर देते थे। बुधवार को दोनों आरोपी चोरीशुदा एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

*बाइक चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*

1. दोनों आरोपियों ने 1 जुलाई को नूरवाला की मोतीराम कॉलोनी में घर के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना तहसील कैंप में मोहम्मद रब्बानी निवासी मोतीराम कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

2. दोनों आरोपियों ने मिलकर 3 नवम्बर को मित्तल मैगा मॉल के सामने पार्क के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में अरूण पुत्र धर्मबीर निवासी उझा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

3. दोनों आरोपियों ने मिलकर 26 अक्तूबर को मित्तल मैगा मॉल के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में अशोक पुत्र ऋषिपाल निवासी कश्यप कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

4. दोनों आरोपियों ने मिलकर 14 अगस्त को मित्तल मैगा मॉल के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चारी की। थाना चांदनी बाग में गुलाब पुत्र पपू निवासी भगत कॉलोनी जाटल रोड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

5. दोनों आरोपियों ने मिलकर 5 नवम्बर को अनाज मंडी कट के नजदीक विशाल मैगा मार्ट के बाहर से एक प्लसर बाइक चोरी की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में दीपक पुत्र अजीत निवासी महाबीर कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में दिवाली की रात हुए दो बड़े हादसे

Voice of Panipat

iPhone ने ली शख्स की जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat

हरियाणा में बढ़ता कोरोना का प्रकोप, आए दिन नये मामले आ रहे सामने

Voice of Panipat