April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest NewsPanipat Crime

मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी से 16 Mobile फोन बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- मोबाइल चोरी की वारदातो को अंजाम देने वाला आरोपित काबू , चोरीशुदा 16 मोबाइल फोन बरामद। पकड़े गए आरोपित की पहचान दीपक उर्फ एमसी निवासी बत्तरा कालोनी पानीपत के रुप मे हुई ।सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया बुधवार को गस्त के दौरान सीआईए-टू की एक टीम असंध रोड़ पर मौजूद थी । टीम को गुप्त सुचना मिली संदिग्ध किस्म का एक युवक फोन बेचने की फिराक मे सब्जी मंडी कच्चा कैंप मे घुम रहा है । युवक के पास फोन चोरी का होने की संभावना है । पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश दे आरोपित युवक को काबू कर पुछताछ की तो आरोपित ने अपनी पहचान दीपक उर्फ एमसी पुत्र राजेन्द्र निवासी बतरा कालोनी पानीपत के रुप में बताई । फोन बारे गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित ने 28/29 सितम्बर की रात नांगलखेड़ी मे एक कमरे का ताला तोड़कर कमरे से 2500 रुपये व उक्त 2 मोबाइल फोन चोरी करने बारे स्वीकारा । चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औधोगिक सैक्टर-29 मे रंजन पुत्र लालजीत निवासी भीखनपुर गया बिहार हाल किरायेदार नागलखेडी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है ।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपित दीपक उर्फ एमसी से गहनता से पुछताछ करने पर खुलासा हुआ कि आरोपित नशा करने का आदि है । आरोपित ने नशे की हालत मे विभिन्न स्थानो से 14 अन्य फोन चोरी करने बारे स्वीकारा । 14 फोनो के मालिक की पहचान न होने पर उक्त फोनो को 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस मे लिया गया । आरोपित दीपक उर्फ एमसी की निशानदेही पर चोरीशुदा कुल 16 फोन बरामद कर आरोपित को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में एक साथ हुए 27 IAS आफसरों के तबादले, 10 जिलों के बदले DC, देखिए पूरी लिस्ट

Voice of Panipat

सदन में नोट लेकर दिया वोट या भाषण, तो चलेगा मुकदमा

Voice of Panipat

चुनावी रंजिश के चलते निवर्तमान प्रधान व परिवार को पीटा, FIR दर्ज न होने पर 2 घंटे लगाया जाम, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat