January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

11 वर्षिय प्राची ने जीता नेशनल गेम्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

वॉयस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता) :- गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी लगातार अपना लोहा मनवा रहे है और आज भी  हरियाणा के जींद के गांव राजपुरा भैण की प्राची लोहान ने नेशनल गेम्स में फेंसिंग मुकाबले में सिल्वर मेडल और टीम में खेलते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

प्राची इंडस स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है और इंडस फेंसिंग अकादमी में फेंसिंग का अभ्यास करती है। शुक्रवार को प्राची लोहान के स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और शहर में खुली जीप में बैठा कर विजय जुलूस निकाला गया।
इंडस स्कूल के निदेशक सुभाष श्योराण ने प्राची की इए उपलब्धी पर अभिभावकों को बधाई दी। प्राचार्य अरुणा शर्मा ने बताया की इस से पहले भी प्राची कई बार नेशनल मेडल जीते और एशियन, कॉमनवेल्थ सहित तीन इंटरनेशनल मेडल जीते है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कैल्शियम की कमी होगी अब दूर, डाइट में शामिल करें ये चीजें

Voice of Panipat

80-सी के तहत मिलने वाली है टैक्स पर ज्यादा छूट

Voice of Panipat

1984 दंगा प्रभावितों का CM सैनी करेंगे सम्मान

Voice of Panipat