30.8 C
Panipat
August 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- अवैध देसी पिस्तौल सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने अनाज मंडी सड़क पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुशील उर्फ सचिन निवासी इसराना के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी सुशील उर्फ सचिन ने बताया वह मारधाड़ की फिल्में देखने का शौकीन है। फिल्मों में एक्टर व विलेन पिस्तौल रखते है उन्हे देखकर आरोपी दोस्तों में रौब जमाने के लिए कुछ दिन पहले उत्तराखंड के हरिद्वार से उक्त देसी पिस्तौल एक अज्ञात युवक से 5 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। आरोपी सुशील उर्फ सचिन के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक विकास नगर की और से अनाज मंडी रोड़ होते हुए जीटी रोड़ की तरफ आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए अनाज मंडी रोड पर धर्म काटे के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात सामने से संदिग्ध किस्म का एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुशील उर्फ सचिन पुत्र राजकुमार निवासी जय नारायण निवासी इसराना के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई लोअर की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में हुई ठंड की एंट्री, आज-कल में होगी बारिश

Voice of Panipat

HARYANA:- CM सैनी का रोहतक दौरा अचानक रद्द, जानिए वजह

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया असला सप्लायर को

Voice of Panipat