15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- जबरन वसूली करने के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- विकाश नगर निवासी बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर से जबरन मंथली मांगने ना देने पर रास्ते में उससे व उसके रिश्तेदार के साथ मारपीट कर स्नैचिंग की वारदात में शामिल सातवें आरोपी सागर उर्फ संटी पुत्र जसमेर निवासी सिवाह को सीआईए वन पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम गांव सिवाह से गिरफ्तार किया।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सागर उर्फ संटी ने उक्त वारदात में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी सागर उर्फ संटी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी राहुल उर्फ चिंटू व विशाल निवासी सिवाह, अक्षय व गोविंद निवासी विकाश नगर, प्रीतम निवासी सुभाष नगर व अमित निवासी विकाश नगर को गत दिनों गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर सभी छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी सागर उर्फ संटी निवासी सिवाह के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।

*यह है मामला*
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अमरजीत पुत्र आजाद निवासी जौरासी हाल विकाश नगर ने शिकायत देकर बताया था कि उसका बिल्डिंग मटेरियल का काम है साथ में कमरे बनाकर किराये पर दिए हुए है। गांव सिवाह निवासी राहुल व्हाट्सएप पर मैसेज व काल कर उसको धमकी देता है कि बिल्डिंग मटेरियल का काम करना है तो मंथली देनी पड़ेगी। उसने मंथली देने से मना किया तो आरोपी धमकी देने लगा कि घर आकर तुझे देख लेगे। 7 मई को विकाश उर्फ गोली तीन/चार बाइकों पर 10/12 लड़कों को अपने साथ लेकर उसके ऑफिस पर आया। उनमें से 3/4 लड़के ऑफिस के अंदर घूस गए। ऑफिस में उसका रिश्तेदार अमित बैठा था। आरोपियों ने अमित से उसके बारे में पूछा तो उसने बता दिया की अमरजीत सब्जी मंडी गया है। वह सब्जी मंडी से साथी रिश्तेदार निशांत व विकाश के साथ बाइक पर आ रहा था। आरोपियों ने 20 नंबर गली में चौक पर उनकों घेर लिया और डंडो, राड व गंडासी से हमला करने लगे। वह और विकाश वहा से भाग गए आरोपियों ने निशांत को पिटकर मोबाइल फोन व बाइक की चाबी छिनकर फरार हो गए। शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आईपीसी की धारा 148,149,379बी, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Retirement Planning करते समय इन बातों का रखें ध्यान, पढ़िए जरुर

Voice of Panipat

कल हरियाणा में लागू रहेगी धारा144, बसो में विद्यार्थी करेंगे Free सफर

Voice of Panipat

नए साल पर सस्ता हुआ सिलेंडर, जानिए कीमत

Voice of Panipat