वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह): सीआईए टू पुलिस की टीम ने जिला जेल में बंदी को मोबाइल पहुंचाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तेजपाल पुत्र अर्जुन निवासी रामपुर पटौदी गुरूग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपी को पटौदी से गिरफतार किया। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि जून में पानीपत जिला जेल के उप अधीक्षक जोगिंद्र सिंह ने जेल में चेकिंग के दौरान 3 हवालातियों के पास मोबाइल फोन मिलने पर आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सैक्टर 29 में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने शिकायत में बताया था कि 2 जून की दोपहर करीब 12 बजे गुप्त सूचना के आधार पर जेल गार्द द्वारा सुरक्षा वार्ड नंबर 1, 2 व ब्लाक नंबर 6 की तलाशी करवाई गई। तलाशी के दौरान सुरक्षा वार्ड 1 से वार्डर सुभाष ने दो मोबाइल फोन बरामद किए। सैमसंग कंपनी का काला टच स्क्रीन मोबाइल फोन बैट्री व सिम हवालाती संदीप पुत्र रामकुमार निवासी जागसी की पेंट की दाहिनी जेब से मिला। दूसरा सिल्वर कचोदा कंपनी का मोबाइल फोन बैट्री समेत हवालाती रवि पुत्र राममेहर निवासी जागसी के अंडरवियर से बरामद किया गया। इसी प्रकार वार्डर सुरेंद्र द्वारा ब्लाक नंबर 6 में बंद हवालाती कुलदीप उर्फ कुल्लू पुत्र राम अवतार निवासी खेड़ी खुमर की पेंट की दाहिनी जेब से एक मोबाइल फोन लावा कंपनी का बैट्री समेत बरामद किया। जेल उप अधीक्षक की शिकायत पर नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ कारागार अधिनियम की धारा 42 के तहत थाना औद्योगिक सैक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई थी।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि मामले में आरोपी संदीप व रवि निवासी जागसी, कुलदीप निवासी खेड़ी खुमर, विकाश व रवि निवासी निम्बरी व अरूण निवासी मोरखेड़ी को गत दिनों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी अरूण हत्या के मामले में जेल में बंदी है। आरोपी अरूण से पूछताछ में खुलासा हुआ था जेल में उसकी दोस्ती हत्या के मामले में बंद कृष्ण निवासी रामपुर पटौदी गुरूग्राम से हो गई थी । कृष्ण के पास दो मोबाइल फोन थे जो उसके भाई तेजपाल ने जेल की दिवार के उपर से फेक कर अंदर भेजे थे। कृष्ण की जनवरी 2022 में बेल हो गई थी। उसने कृष्ण से दोनों मोबाइल फोन लेकर साथी बंदी रवि व कुलदीप को दे दिए थे। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने रविवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिस देकर आरोपी तेजपाल को पटौदी गुरूग्राम से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने जेल में मोबाइल फोन पहुंचाने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ उसका भाई कृष्ण हत्या के मामले में गुरूग्राम जेल में बद था। जिसको वर्ष 2020 में बदलकर पानीपत जेल में बंद कर दिया गया था। पटौदी कोर्ट में पेशी पर आने के दौरान कृष्ण ने उसको जेल की दिवार के उपर से बालिंग के जरिये पानीपत जेल में दो मोबाइल फोन पहुंचाने के लिए कहा था। कुछ दिन बाद उसने कचोदा व लावा कंपनी के दो मोबाइल फोन खरीदकर जेल की दिवार के उपर से फेंक कर अंदर भाई कृष्ण के पास पहुंचा दिए थे। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया गहनता से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी तेजपाल को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वारदात में संलिप्त फरार आरोपी कृष्ण को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT