वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू की टीम ने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को ट्रक युनियन के नजदीक नाला पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अजय उर्फ अमित निवासी बिंझौल के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी से चोरी की तीन वारदातों का खुलासा हुआ।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक ट्रक युनियन के नजदीक नाला पुलिया के पास मोबाइल फोन बेचने की फिराक घूम रहा है। मोबाइल चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अजय उर्फ अमित निवासी रतनगढ़ सोनीपत हाल बिंझौल के रूप में बताई। मोबाइल बारे पूछताछ करने पर युवक बहाने बाजी करने लगा।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 25 जुलाई की रात गांव बिंझौल में मकान से चांदी के गहने, 6 हजार रूपए व उक्त मोबाइल फोन चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना माडल टाउन में कुलजीत पुत्र लेखराज निवासी बिंझौल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चोरी किए चांदी के गहने राह चलते अज्ञात युवक को 3 हजार रूपए में बेच दिए। आरोपी ने चांदी के गहने बेचकर हासिल की नगदी व चोरी की गई नगदी में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने मकान व फैक्टरी में बने क्वाटर से मोबाइल फोन व नगदी चोरी करने की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदतों बारे थाना चांदनी बाग में मुकदमें दर्ज है।
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा तीन मोबाइल फोन व बचे 3200 रूपए बरामद कर वीरवार को आरोपी अजय उर्फ अमित को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
*चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*
1. आरोपी ने 24 जुलाई की रात गांव बिंझोल में मकान से एक मोबाइल फोन, चांदी के गहने व 6 हजार रूपए चोरी किये। चोरी की वारदात बारे थाना माडल टाउन में कुलजीत पुत्र लेखराज निवास बिंझौल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. आरोपी ने 25 जुलाई 2022 की रात चौटाला रोड पर एक फैक्टरी में बने क्वार्टर से दो मोबाइल फोन चोरी किया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में रंगे बटाला पुत्र धनबहादुर बलिया कैलाली नेपाल हाल चौटाला रोड पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. आरोपी ने 13 फरवरी 2022 की रात बलजीत नगर में एक मकान से एक मोबाइल फोन व 15 हजार रूपए चोरी किये। थाना चांदनी बाग में सतबीर पुत्र बचन सिंह निवासी बलजीत नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
TEAM VOICE OF PANIPAT