वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणा में परिवार पहचान पत्र बनवाने का कार्य तेज गति से शुरु हो गया हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 4 जुलाई 2020 को पंचकूला में 20 परिवारों को परिवार पहचान पत्र देकर इस योजना का शुभारंभ किया था। और अब सरकार ने परिवार पहचान पत्र बनाने व इनके updation के कार्य में तेज़ी लाने के लिए सभी जिलों के लिए दिन निर्धारित किये है। इसके तहत 1 सप्ताह करीब 11 जिलों में तो अगले सप्ताह बाकी 11 जिलों में परिवार पहचान पत्र बनाने व अपडेट कराने का कार्य करवाया जाएगा।
इसके तहत 7 से 12 सितंबर और 21 से 26 सितंबर के दौरान हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, जींद, पंचकूला, सिरसा, फतेहबाद, कैथल, भिवानी व चरखी दादरी में परिवार पहचान पत्र बनाने व updation का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 14 से 19 सितंबर और 28 सितंबर से 3 अक्टुबर दौरान रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, अम्बाला, यमुना नगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, नूह, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिलो में परिवार पहचान पत्र व updation का कार्य किया जाएगा। बता दे कि राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए अनेक दस्तावेजो की ज़रूरत नही होगी। अब राज्य के नागरिक परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सभी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT