वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अब कई सैलरीड पर्सन टैक्स कैलकुलेशन में लग गए है.. वह ज्यादा से ज्यादा अपना टैक्स बचाने की कौशिश कर रहे है.. अगर आपने भी अभी तक वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स सेविंग नहीं की है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है.. आप 31 मार्च 2024 तक आसानी से टैक्स-सेविंग के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.. आप इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80सी के तहत ज्यादा से ज्यादा टैक्स बचा सकते हैं.. चलिए, हम जानते हैं कि इस किन निवेश स्कीम में आपको टैक्स कटौती का लाभ मिलेगा..

*सार्वजनिक भविष्य निधि*
सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर स्कीम है.. इस स्कीम का लाभ कई बैंक में भी मिलता है.. दरअसल, इस स्कीम में रिस्क नहीं होता है और गारंटी रिटर्न भी मिलता है.. इस वजह से कई निवेशक इस स्कीम में निवेश करते हैं.. वर्तमान में इस स्कीम में 7.1 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है.. पीपीएफ स्कीम EEE कैटेगरी में आता है.. इसका मतलब है कि जो पीपीएफ के निवेशक आयकर अधिनियम के 80सी के तहत आसानी से 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं..
*वरिष्ठ नागरिक बचत योजना*
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सीनियर सिटीजन योजना के लि लिए इन्वेस्टमेंट स्कीम है। यह स्कीम भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है.. इस स्कीम में निवेश राशि पर 8.20 फीसदी का ब्याज मिलता है और इसमें 1,000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं.. इसके अलावा इस स्कीम में निवेशक को आयकर अधिनियम के 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है..
*राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र*
पोस्ट ऑफिस की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) स्कीम में भी निवेशक टैक्स कटौती का लाभ उठा सकता है.. इस स्कीम में 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है.. बता दें कि इस स्कीम का लाभ पाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन कर सकते हैं.. इसके लिए आपको कम से कम 500 रुपये का निवेश करना होता है..
*सुकन्या समृध्दि योजना*
बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) शुरू की है। यह एक इन्वेस्टमेंट प्लान है.. आप इसमें अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए निवेश कर सकते हैं.. वर्तमान में इस स्कीम में 8.20 फीसदी के दर से ब्याज मिलता है.. इसके अलावा इस स्कीम में इनकम टैक्स एक्ट के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है..
TEAM VOICE OF PANIPAT