17.8 C
Panipat
January 3, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में 900 ग्राम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत पानीपत पुलिस को कामयाबी मिली है। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने बुधवार को मिली गुप्त सूचना पर मलिक पेट्रोल पंप के नजदीक जीटी रोड पर नाकाबंदी कर कार सवार एक नशा तस्कर को काबू कर कार से 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान पवन उर्फ मिस्त्री निवासी गढ़ी छाजू के रूप में हुई।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त चरस अपने गांव के आस पास क्षेत्र में तस्करी करने के लिए हिमाचल के कुल्लू निवासी एक युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम को बुधवार शाम को गुप्त सूचना मिली थी कि पवन उर्फ मिस्त्री निवासी गढ़ी छाजू सोनीपत एक सफेद रंग की वैगनआर कार में नशे की खेप लेकर करनाल की और से आ रहा है जो अपने गांव में जाएगा।
सूचना को पुख्ता मानते हुए उन्होंने सब इंस्पेक्टर राजेंद्र के नेत्रत्व में एक टीम गठीत कर जिसमें ईएचसी संगीत व सिपाही आशीष को शामिल कर टीम को नशा तस्कर की धरपकड़ के लिए भेजा। टीम ने मलिक पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात करनाल की और से एक सफेद रंग की वैगनआर कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने चालक को कार रोकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिस टीम को देखकर कार को वापिस घुमाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने कार सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान पवन उर्फ मिस्त्री पुत्र रामेश्वर निवासी गढ़ी छाजू के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे एक पोलोथिन से भारी मात्रा में नशे की खेप चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 1 किलो 900 ग्राम पाया गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

LIC की पॉलिसी हो गई है बंद? दोबारा शुरू करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Voice of Panipat

कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में हरियाणा का जवान शहीद, परिवार का इकलौता बेटा था प्रदीप नैन

Voice of Panipat

HARYANA:- नूंह में ब्रजमंडल यात्रा आज, हिंसा की आशंका के चलते इंटरनेट बंद

Voice of Panipat