वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- किसान आंदोलन का आज 9वां दिन है.. आज किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था .. वहीं पानीपत के किसान पुलिस को चकमा देकर शंभू बॉर्डर पर पहुंच गए है.. बड़ी बात ये है कि पुलिस जिन चिह्नित किसानों को दिल्ली कूच के आह्वान के बाद नजरबंद करने के लिए उनकी तलाश कर रही थी.. लेकिन उसी बीच वह शंभू बॉर्डर के लिए रवाना हो गए..
वहीं पुलिस ने किसानों की तलाश में किसान भवन में डेरा डाला, लेकिन किसान यहां भी नहीं पहुंचे.. फिर कुछ ही देर बाद भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सूरजभान रावल ने कुछ किसानों के साथ अपनी वीडियो शेयर की.. जिसमें उन्होंने बताया कि वह पुलिस से बचते हुए शंभू बॉर्डर पर पहुंच गए है..वह बॉर्डर से महज 2 किलोमीटर दूरी पर बैठे हुए है.. पानीपत के 100 किसान भी पहुंचे हुए है..
TEAM VOICE OF PANIPAT