वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- चंड़ीगढ़ प्रशासन के अधीन सरकारी डिग्री कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए UT डायरेक्टर हाटर एजुकेशन ने हरियाणा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र लिखकर 39 असिस्टेंट प्रोफेसर डेपुटेशन पर मांगे हैं.. चंडीगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसरों की स्थाई नियुक्ति काफी लंबे समय से नहीं हुई है.. UGC की तरफ से यह नियुक्तियां लंबित हैं.. सरकारी कॉलेज में कॉन्टेक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर और गेस्ट फैकल्टी से ही काम चलाया जा रहा है.. इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने 13 जनवरी तक आवेदन करने को कहा है..

UT प्रशासन की तरफ से जो 39 असिस्टेट प्रोफेसर मांगे गए हैं.. उनमें डेपुटेशन पर सबसे अधिक अंग्रेजी के 8, केमिस्ट्री के 6, पॉलिटिकल साइंस के 4, जूलॉजी और कॉमर्स के 3-3, इकोनॉमिक्स और गणित के 2-2 के अलावा संस्कृत, ज्योग्राफी, साइकोलॉजी, फिजिक्स, फिजिकल एजुकेशन, हिस्ट्री, बॉटनी, डिफेंस स्टडी, होम साइंस, लोक प्रशासन और म्यूजिक में 1-1 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की मांग की है.. प्रशासन ने हरियाणा सरकार से सिर्फ स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर के केस UT प्रशासन को भेजने के लिए कहा है..
TEAM VOICE OF PANIPAT