January 13, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

ISRO की साल की पहली लॉन्चिंग फेल, तीसरे स्टेज में रास्ते से भटका

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- डियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) का PSLV-C62 मिशन सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण पूरा नहीं हो सकता… इस मिशन के तहत PSLV रॉकेट से अन्वेषा सैटेलाइट और 14 को-पैसेंजर सैटेलाइट को लॉन्च किया गया था…

हालांकि, मिशन के तीसरे चरण में तकनीकी गड़बड़ी देखी गई, जिसके कारण सैटेलाइट अपने तय ऑर्बिट में तैनात नहीं हो सका.. अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS-N1) अन्वेषा को धरती से करीब 600 किलोमीटर ऊपर सूर्य-समकालिक कक्षा में तैनात करने की योजना थी.. अन्वेषा सहित 15 सैटेलाइट्स को आज सुबह 10.18 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV)-C62 के जरिए लॉन्च किया गया था… अन्वेषा को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है… यह उन्नत इमेजिंग क्षमताओं से लैस एक स्पाई (खुफिया) सैटेलाइट है, जिसका मकसद सटीक निगरानी और मैपिंग करना है… यह धरती से कई सौ किलोमीटर ऊपर होने के बावजूद झाड़ी, जंगलों या बंकरों में छिपे दुश्मनों की तस्वीरें खींच सकता है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CRPF कांरस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Voice of Panipat

PANIPAT:- युवक का अपहरण करने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

KARNAL-दो जिगरी दोस्तों के बीच ऐसा क्या हुआ,जो दोस्त ही बना दोस्त का दुश्मन

Voice of Panipat