वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- 1 जनवरी से आपकी जिंदगी से जुड़े कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं… ये बदलाव बैंकिंग से लेकर सोशल मीडिया और किसानों की योजनाओं तक फैले हुए हैं.. नए साल के पहले दिन से लागू होने वाले ये नियम न केवल आपके बजट को प्रभावित करेंगे बल्कि आपकी डिजिटल सुरक्षा को भी मजबूत करेंगे…

सप्ताहिक क्रेडिट स्कोर अपडेट:– अब तक आपका क्रेडिट स्कोर हर 15 दिन में अपडेट होता था लेकिन 1 जनवरी से यह हर हफ्ते (Weekly) अपडेट होगा…
फायदा:- यदि आप समय पर लोन चुकाते हैं तो आपका स्कोर तुरंत सुधरेगा और आपको सस्ता लोन मिलने में आसानी होगी…
सस्ते लोन की सौगात:- कई बड़े बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है जो जनवरी से लागू होगा… इससे आपके होम लोन और पर्सनल लोन की EMI का बोझ कम हो सकता है.. साथ ही FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) की नई दरें भी प्रभावी होंगी…
PAN card हो जाएगा इनएक्टिव- अगर अपने 31 दिसबर तक अपने PAN को आधार से लिंक नहीं किया है तो 1 जनवरी से आपका पैन कार्ड काम करना बंद कर देगा… इसके बिना आप न तो बैंक खाता खुलवा पाएंगे और न ही भारी लेनदेन कर पाएंगे…

UPI और डिजिटल पेमेंट पर पहरा: ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए सरकार UPI और मैसेजिंग ऐप्स (जैसे WhatsApp, Telegram) पर डिजिटल वेरिफिकेशन के नियम सख्त कर रही है। अब लेनदेन के दौरान सुरक्षा के कुछ अतिरिक्त स्टेप्स पूरे करने पड़ सकते हैं…
LPG की कीमतें:- हर महीने की पहली तारीख की तरह 1 जनवरी को रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होगी…
वाहन प्रतिबंध:- दिल्ली-NCR में पुराने डीजल और पेट्रोल कमर्शियल वाहनों पर पाबंदियां और सख्त हो सकती हैं जिसका सीधा असर सामान की ढुलाई और डिलीवरी खर्च पर पड़ सकता है…
TEAM VOICE OF PANIPAT

