वायस ऑफ पानीपत ( शालू मौर्या):- Indian Premier League के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज दोपहर 2.30 बजे से अबू धाबी में शुरू होगा… 10 टीमों के पास 237.55 करोड़ रुपए का पर्स है… नीलामी में 350 प्लेयर्स उतरेंगे, लेकिन 77 ही बिक पाएंगे… क्योंकि टीमों में इतनी ही जगह खाली है… 40 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपए है, वहीं 227 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे कम 30 लाख रुपए है…

Indian Premier League मिनी ऑक्शन में अक्सर टीमें कुछ खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा रकम खर्च कर देती हैं… इतिहास में 6 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें टीमों ने 16 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत देकर खरीदा… वहीं ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ पंत पिछले साल मेगा ऑक्शन में बिके… उन्हें 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा था

TEAM VOICE OF PANIPAT

