October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में 370 ग्राम चरस के साथ 4 युवक गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):-SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम कार सवार चार युवकों को 370 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को उनकी टीम गश्त के दौरान सिवाह बस अड्डा पर थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की चार युवक एक सफेद रंग की वेन्यू कार में मादक पदार्थ लेकर यूपी की तरफ से आ रहे है। युवक सिवाह बाईपास से होते हुए सौंदापुर गांव में जाएगे। सूचना को पुख्ता मानते हुए टीम ने सिवाह के नजदीक हरिद्वार बाईपास फ्लाई ओवर के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात फ्लाई ओवर पर एक वेन्यू कार आती दिखाई दी। पुलिस ने चालक को रोकने का इशारा किया। चालक ने कार को साइड में रोका। चेक करने पर कार में चार युवक बैठे थे। पूछताछ में युवकों अपनी पहचान नारा गांव निवासी साहिल पुत्र जोगेंद्र, सौंदापुर गांव निवासी ललीत पुत्र मुकेश, लाभसिंह पुत्र जगबीर व महाबीर पुत्र सतीश के रूप में बताई।


पुलिस ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ योगिंद्र मान की मौजूदगी में युवकों व कार की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे रखी प्लास्टिक पन्नी से चरस (मादक पदार्थ) बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 370 ग्राम पाया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में चारों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह चारों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए उक्त चरस उत्तराखंड के उत्तरकाशी से कम कीमत पर खरीदकर लाए थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर वीरवार को पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से तीन आरोपियों साहिल, ललीत व लाभसिंह को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी महाबीर को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठीकानों को पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले मे फरार चल रहे आरोपित को किया काबू

Voice of Panipat

पानीपत में BIKE चोर गिरफ्तार, चोरी की 6 वारदातों का खुलासा, 2 बाइक बरामद

Voice of Panipat

PANIPAT:- कल 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक वाहनों के किए गए रूट डायवर्ट, पढ़िए वजह

Voice of Panipat