November 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana बोर्ड ने 10वीं-12वीं के जारी किए एडमिट कार्ड

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने सितंबर-2025 में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के एडमिट कार्ड मंगलवार को जारी कर दिए… परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं… परीक्षाएं 25 सितंबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। इसका समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा…

सेकेण्डरी और सीनियर सैकण्डरी व डीएलएड की परीक्षाओं में कुल 44,575 परीक्षार्थी शामिल होंगे… इनमें 28,523 छात्र और 16,052 छात्राएं हैं… सेकेंडरी शैक्षिक परीक्षा में 5,542 और सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक परीक्षा में 4,338 विद्यार्थी शामिल होंगे… मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी परीक्षा में 14,954 और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 19,741 परीक्षार्थी भाग लेंगे… बोर्ड कंपार्टमेंट, री-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, अतिरिक्त विषय और अंक सुधार की परीक्षाएं आयोजित करेगा.. साथ ही डीएलएड 2023 द्वितीय वर्ष और 2024 प्रथम वर्ष की नियमित परीक्षाएं भी होंगी… डीएलएड के लिए संस्थान के प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं…

परीक्षा विवरण:

– सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा: 25 सितंबर से 18 अक्टूबर तक

– डी.एल.एड. परीक्षा: 25 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025 तक

– परीक्षा समय: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

महत्वपूर्ण निर्देश:

– प्रवेश पत्र डाउनलोड: वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और आवश्यक विवरणों की जांच करें।

– त्रुटि सुधार: सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा के लिए परीक्षा शुरू होने से पहले और सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) के लिए 19 सितंबर 2025 तक त्रुटि सुधारें।

– आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन: 23 अक्टूबर से 01 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन भरा जाएगा।

किसी प्रकार की दिक्कत में यहां करें संपर्क

– हेल्पलाइन नंबर: 01664-254309

– ईमेल: सैकेण्डरी शाखा – assec@bseh.org.in, सीनियर सैकेण्डरी शाखा – assrs@bseh.org.in, मुक्त विद्यालय – adhos@bseh.org.in ¹

Related posts

पानीपत पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर, 43 पुलिस नाकें, 730 पुलिसकर्मी तैनात

Voice of Panipat

HARYANA के इन 6 जिलों में आज होगी बूंदाबांदी

Voice of Panipat

PANIPAT में 10वीं के दो स्टूडेंट ने गंडासी से किया हमला, बोले- मारपीट का लिया बदला

Voice of Panipat