वायस ऑफ पानीपत (जिया)-पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में पेशी थी वो 95 दिन बाद जेल से बाहर आकर कोर्ट में से पेश हुई है इससे पहले वो विडीयो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए ही कोर्ट में पेश होती थी..ये ज्योति की 10वीं पेशी थी,इससे पहले वो 22 मई को व्यक्तिगत रूप से पेश हुई थी…..आपको बता दे ज्योति के वकील कुमार मुकेश को उम्मीद थी कि सोमवार को चार्जशीट मिल जाएगी,लेकिन उसे चार्जशीट नहीं मिली….पुलिस ने कोर्ट में कहा कि चार्जशीट के कुछ पन्ने सबके सामने नही दिखाए जा सकते हैं…इसलिए चार्जशीट नहीं दी जा सकती,इसके बाद वकील को चार्जशीट नहीं दी गई….मुकेश ने कहा कि इसके लिए वो कोर्ट में याचिका दायर करेंगे,अब अगली पेशी 3 सितंबर को होगी..

हालांकि 90 दिन की जांच के बाद पुलिस ने 14 अगस्त को 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों और एजेंटों के संपर्क में थी…वो भारत की संवेदनशील जगहों के वीडियो बनाकर उन्हें पाकिस्तानी एजेंटों को शेयर करती रही।चार्जशीट को लेकर जांच का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने बताया कि ज्योति काफी शातिर है और वह सवालों के सीधे जवाब नहीं देती। यहां तक कि गिरफ्तारी का उसे पहले ही आभास हो गया था, इसलिए उसने कुछ डेटा डिलीट कर दिया था।
TEAM VOICE OF PANIPAT