August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

हिसार में बेटा होने की खुशी पर बधाई लेने पहुंचे किन्नरों ने मांगे 1 लाख,पुलिस बुलाकर किया मामला शांत

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-हरियाणा के हिसार के गांव से एक मामला सामने आ रहा जिसमें वहां के हवलदार के घर पर पोता होने की खुशी में किन्नरों ने 1 लाख रूपय की मांग की थी, जिस पर परिवार वालो ने आपति जताते हुए कहा था की हम इतने ज्यादा पैसे नही दे सकते हम सिर्फ 5,000 तक दे सकते है परंतु किन्नर अपनी बात पर अड़ी रही और कुछ देर बाद वो तेज-तेज बोलने लगी जिससे माहौल बिगड़ने लगा और तब परिवार ने शर्म के कारण एक-दो ज्यादा देने की बात की तब भी किन्नरों ने 51,000 लेने की बात कही तब परिवार वालों ने मामले को ज्यादा बढ़ता देख 112 पऱ डायल कर पुलिस बुला ली… मौके पर पहुंची पुलिस को देख किन्नरों के तेवर ढीले पड़ गए और 2 घंटे तक चले हंगामे के बाद में किन्नर परिवार की मर्जी से पैसे लेने पर राजी हो गए।

इस मामले में किन्नरों ने कहा कि यह परिवार नौकरी पेशे वाला परिवार है, इसलिए यहां हमने 11000 रुपए मांगे। गांव में गरीब घरों में हम 200 से 300 रुपए भी लेते हैं,परंतु परिवार का कहना है कि हम 9 हजार रुपए के साथ गुड़, चीनी, अनाज और 2 सूट दे रहे थे। मगर, किन्नर नगद 11 हजार रुपए मांग रहे थे। अब जब परिवार के पास गुंजाइश ही इतने की हो तो जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए। हंगामे के बाद 9 हजार रुपए के साथ गुड़, चीनी, अनाज और 2 सूट ले लिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब हरियाणा के हर मेडिकल कॉलेज में होगा नर्सिंग कॉलेज

Voice of Panipat

दिल्ली व रोहतक के बीच दौड़ेगी रैपिड ट्रांसिट ट्रेन, अब सफर होगा आसान

Voice of Panipat

पानीपत में बढता कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 116 केस आए सामने, पढिए

Voice of Panipat