वायस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है जिसमें पहले दिन ही लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हंगामा देखने को मिला है…. विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कांग्रेस के हंगामे के बीच सरकार ने पुलिसिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है,इस खुलासे में बीजेपी ने कहा है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए उन्होंने 106 लॉ एंड ऑर्डर कंपनियां तैनात की गई हैं, इन कंपनियों को किसी भी कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है…इसके साथ ही इन्हें हाईटेक दंगा-रोधी एक्यूपमेंट से भी पूरी तरह सज्जित किया गया है।

हालांकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने विधानसभा का मानसून सत्र में राज्य की खराब कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने की मांग की थी, जिसके बाद विधानसभा में पहले दिन ही 6 बार कार्यवाही रोवनी पड़ी, फिर भी चर्चा 26 अगस्त के लिए ट्रांसफर कर दी गई….आपको बता दे CM सैनी की ओर से बताया गया है कि कानून एवं व्यवस्था की किसी भी स्थिति का पूर्वानुमान लगाने और उससे निपटने के लिए विभाग द्वारा नियमित रूप से सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है,नशीली दवाओं की लत के बारे में उन्होंने बताया कि 18 हजार 847 नशेड़ियों की पहचान की गई है और 11 हजार 558 नशा मुक्ति केंद्रों में अपना इलाज करा रहे हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT