December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

Panipat:- किसान पर गो# ली चलाकर जानलेवा हम# ला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 देसी पिस्तौ# ल बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-2 पुलिस टीम ने गांव सुताना में घर से बाइक पर खेत में जा रहे किसान पर गोली चला जानलेवा हमला करने के आरोपी सुताना निवासी अश्वनी से रिमांड के दौरान वारदात में प्रयुक्त 3 देसी पिस्तौल, 3 जिंदा रौंद, 3 खोल व 1 स्विफट कार बरामद कर बुधवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ उसने वारदात में प्रयुक्त 3 देसी पिस्तौल व 6 जिंदा रौद करीब 3 महीने पहले चुलकाना निवासी अपने एक दोस्त से 38 हजार रूपए में खरीदे थे। और वारदात में प्रयुक्त स्विफट कार 29 जुलाई को छाजपुर निवासी एक युवक से 4 हजार रूपए किराये पर ली थी।

SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने वारदात के महज 36 घंटे के दौरान आरोपी अश्वनी को बीते शुक्रवार को थर्मल के पास से काबू किया था। पूछताछ में आरोपी ने पिस्तौल से गोली चला जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था उसने सोनू से रंजिश रखते हुए उक्त वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया था उन्होंने अपनी कुछ जमीन गिरवी रखी थी। उक्त जमीन गांव निवासी सोनू ने खरीद ली थी। इस बात की रंजिश रखते हुए उसने रैकी कर 31 जुलाई की सुबह सोनू पर गोली चला जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने शनिवार को आरोपी अश्वनी को माननीय न्यायालय में पेश कर पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त हथियार व गाड़ी बरामद करने के लिए 2 दिन कि पुलिस रिमांड पर लिया था।

*यह है मामला*
थाना पुराना औद्योगिक में गांव सुताना निवासी सोनू पुत्र नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। 31 जुलाई को सुबह 7 बजे बारिश हो रही थी। वह खेत में पानी देखने के लिए बाइक पर सवार होकर खेत में जा रहा था। जब वह खेत के नजदीक पहुंचा तो सामने से एक सफदे रंग की स्विफट गाड़ी के चालक ने सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगत ही वह नीचे गिर गया। गाड़ी चालक गावं निवासी अश्वनी उर्फ कालू नीचे उतरकर आया और हाथ में ली पिस्तौल से पेट में दो व पेर में एक गोली मारी। वह जांन बचाने के लिए सड़क से टंकी की तरफ दोड़ा। आरोपी ने पीछा कर कई फायर किए। गांव की कुछ महिला राहगिरों को आते देख आरोपी अश्वनी गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। कार में आरोपी के साथ और भी युवक थे। परिजनो ने उसको इलाज के लिए जिला के एक नीजी अस्पताल में दाखिल कराया है। थाना पुराना औद्योगिक में सोनू की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आप दिवाली पर नया फोन लेने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat

पश्चिम बंगाल में पानीपत के जवान का हुआ निधन, आज गांव लाया जाएगा सुनील मलिक का पार्थिव शरीर

Voice of Panipat

HARYANA में आज से महंगा हुआ सफर, NHAI ने बढ़ाया इतना Toll Tax

Voice of Panipat