January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest News

हरियाणा का छोरा चढ़ेगा सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर, फहराएगा  चोटी पर तिरंगा

वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे की हरियाणा के रेवाड़ी का नरेंद्र यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस को फतह करने के लिए 6 अगस्त को रूस जाएगा हालांकि,इससे पहले भी वो  दो बार इस चोटी पर तिरंगा फहरा चुका है। रूस में मौजूद माउंट एल्ब्रुस की ऊंचाई समुद्र तल से 18,510 फीट है,इस अभियान में नरेंद्र के साथ विश्व के अन्य पर्वतारोहियों जुड़ेंगे,इस अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व नरेंद्र ही करेंगे और 15 अगस्त यानी भारत की आजादी के दिन एल्ब्रुस की चोटी पर तिरंगा फहराएंगे, आपको बता दे की नरेंद्र तीसरी बार इस उपलब्धि को हासिल करते ही सबसे अधिक बार माउंट एल्ब्रुस पर चढ़ने वाले पहले भारतीय बनेंगे, जो कि रिकॉर्ड होगा।

रेवाड़ी जिले के गांव नेहरूगढ़ के रहने वाले नरेंद्र यादव की मौसेरी बहन पद्मश्री संतोष यादव भी दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला हैं,नरेंद्र की यह उपलब्धियां इसलिए भी खास हैं, क्योंकि आज से 4 साल पहले पर्वतारोहण के दौरान फ्रॉस्टबाइट (एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर का कोई अंग अत्यधिक ठंड के कारण जम जाता है) का शिकार हो गए थे जिस कारण डॉक्टरों ने उनके पैर को काटने तक का कह दिया था..फिर 2 साल उपचार चला, जिस कारण पैरों की अंगुलियां सीधी ही रहती हैं, मुड़ती नहीं है…इतनी कठिनाईयों के  बावजूद भी नरेंद्र सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियां फतह करने वाले बन चुके हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana Police ने 13 मोस्ट वांटेड बदमाशों की जारी की list, सूचना देने वाले को मिलेगे 5 लाख तक

Voice of Panipat

Haryana सहित इन राज्यों में फिर करवट लेगा मौसम, बदलेगा मौसम, पढ़िए

Voice of Panipat

पानीत में किराना दुकान में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat