September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest NewsWEATHER

हिमाचल की मंडी में फटा बादल, मची भारी तबाही

वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-आपको बता दे कि हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में बादल फटने से सोमवार रात को भारी नुकसान हुआ है,जेल रोड के साथ लगते नाले ने बहुत ही ज्यादा नुकसान किया रात 3 बजे नाले का मलबा लोगों के घरों में घुस गया…..इसमें 3 लोगों की मौत हो गई….निचली मंजिल में सो रहे 15 लोग घरों के भीतर मलबे में फंस गए। सुबह 4 बजे पुलिस ने इन्हें सुरक्षित निकाला।

मंडी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 25 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन 4 मील, 9 मील और दवाड़ा के पास बंद हो गया है। दवाड़ा में फोरलेन का नामोनिशान मिट गया है। इसके बाद प्रशासन ने मंडी सब डिवीजन के स्कूलों में आज छुट्‌टी कर दी है।

मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन भी लवांडी ब्रिज के पास लैंडस्लाइड से बंद है। मंडी में रात 1 बजे से हो रही भारी बारिश से फोरलेन में कठिनाई आ रही है….मंडी शहर के बीचो-बीच बहने वाली सुकेती खड्ड भी उफान पर आ गई है। इसका पानी व मलबा भी खड्ड से सटे कई घरों में घुस गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर हुआ महंगा, हरियाणा रोडवेज ने इस वजह से बढ़ाया किराया

Voice of Panipat

HARYANA:- बाइक पर सवार होकर जा रहा था कबड्डी खिलाड़ी, सामने से आई तेज रफ्तार ट्राले, हो गई…

Voice of Panipat

PANIPAT:- दशहरा देखने के लिए युवती निकली थी घर से, हुई प्रेमी संग फरार

Voice of Panipat