वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के 5 जिलों में एक अगस्त को स्पेशल मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा… जिन जिलों में मॉक ड्रिल होगी उनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह और रेवाड़ी शामिल है… इन जिलों में आपदा, रासायनिक आपदाओं, भूकंप जैसी बड़ी घटनाओं के लिए सरकारी एजेंसियों की तैयारियों और कोर्डिनेशन को परखा जाएगा… 1 अगस्त को पूरे एनसीआर में फील्ड स्तर पर मॉक ड्रिल होगी, जिसमें आपातकालीन वाहन, बचाव टीमें, सायरन और राहत शिविर आदि देखे जा सकेंगे… मॉक ड्रिल का आयोजन एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र नाम होगा… नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, इस ड्रिल में सेना, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, पुलिस, वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थाएं और गैर-सरकारी संगठन तक शामिल किए गए हैं…

*नई दिल्ली में तय होगी रणनीति और जिम्मेदारी*
नई दिल्ली मानेकशॉ सेंटर में सीनियर आॅफिसर की मीटिंग होगी, इस मीटिंग में रणनीति और जिम्मेदारी तय होंगी… टेबल टॉप एक्सरसाइज होगी, कम्प्यूटर सिमुलेशन के जरिए एजेंसियों की योजनाएं परखी जाएंगी… ग्राउंड-लेवल पर ड्रिल होगी, भूकंप, औद्योगिक रिसाव जैसी स्थिति का रियल टाइम अभ्यास…

*भूकंप एक बड़ी वजह*
दिल्ली, यूपी के अलावा हरियाणा के पांच जिलों को चुनने की सिर्फ एक वजह है.. पिछले एक महीने में यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस किए हैं… वहीं मीडिया में छप्पी खबरों के अनुसार हरियाणा में आने वाले समय में और भी भूकंप के झटके महसूस किए जा सकते हैं, जो अभी तक आए भूकंपों से अधिक शक्तिशाली हो सकते हैं… ऐसे में पहले से ही किसी भी बड़ी आपदा से निपटने के लिए ये मॉक ड्रिल जरूरी है…
TEAM VOICE OF PANIPAT