वॉयस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आपको बता दे की हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार की दोपहर कोर्ट से घर लौट रहीं लेडी जज की कार पलटने से वो घायल हो गईं…हादसा अचानक कार का टायर फटने से हुआ, इससे बेकाबू हुई कार डिवाइडर से टकरा गई और फिर पलटते हुए स्ट्रीट लाइट से जा टकराई । हादसे में लेडी जज गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उनके ड्राइवर को भी कई चोटें लगी है। हादसा देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को निजी अस्पताल पहुंचा। यहां से लेडी जज को दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

उधर, हादसे बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवाया। यह हादसा शुक्रवार की दोपहर का है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में टायर फटने को हादसे का मुख्य कारण माना गया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT